बंगाल में हुई हिंसा का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर डीएम को दिया ज्ञापन…

हरिद्वार। शनिवार को मातृशक्ति जागरण समिति हरिद्वार की ओर से महिलाओं ने डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की अनुपस्थिति में एडीएम पीएल शाह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल मेँ दिन-प्रतिदिन महिलाओं की बिगड़ती हुई स्थिति गंभीर चिंता का विषय है, संदेश खाली कूच बिहार और उत्तर दानापुर (चोपरा) की घटना सभ्य समाज का मस्तक लज्जा से झुका देने वाली है। महिलाओं का शोषण और दर्दनाक उत्पीड़न सर्वथा निंदनीय है। हम सभी इन घटनाओं से अत्यंत व्यथित हैं तथा घटना की न्यायिक जांच करवा कर सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये यह हमारी मांग है। साथ ही पीड़ित महिलाओं की शारीरिक एवं मानसिक उपचार और उनके पुनर्वसन की प्रभावी व्यवस्था की जाये।
हम इस पूरे मामले की कठोरता से निंदा करते हैं और इस अत्यंत संवेदनशील स्थिति को संज्ञान में लेते हुए शीघ्रातिशीघ्र पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने हेतु माननीय जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय गृहमंत्री भारत सरकार से अपील करते हैं।
रेखा झा एवम् वंदना शर्मा के आह्वान पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर पश्चिमी बंगाल में बढ़ रहे कष्ट दायक महिला उत्पीडन के लिए विरोध जताया। डॉ. मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ ने कहा कि प. बंगाल भारत का हिस्सा है हम यह भेदभाव का कड़ा विरोध करते है यह बहुत ही भयावह स्थिति दिखाई दे रही है। मानसी भार्गव ने कहा कि हमारे देश में महिलाओं को सदैव उच्च स्थान प्रदान किया है यह कुछ लोगो की घिनौनी राजनीति का प्रदर्शन है। रेखा वशिष्ठ ने कहा कि इस कृत्य पर अभी रोक लगाई जानी चाहिए। वंदना शर्मा ने गृह मंत्रालय को सीमित के महिला संगठन द्वारा ज्ञापन सौंप कर जल्द रोक लगाने की मांग की। इस अवसर पर डॉ. मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ, नेहा, सीमा, रेखा सैनी, रेखा, मंजू नोटियाल, मानसी, बबिता, मंजीत कौर, रजनी, प्रगति, मनीषा शर्मा, रेखा, नीरज, मनीषा वर्मा, बलराम, मनीष शर्मा, हेतल, डोली मिश्रा, मीरा सुमन, मनीष आदि ने कड़ा विरोध जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!