स्वामी धर्म दत्त महाराज ब्रह्मलीन
विश्व गुरु भारत परिषद अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी धर्म दत्त महाराज का 18 जून 2024 निर्जला एकादशी में बीमारी के पश्चात ब्रह्मलीन हो गए हैं, जिनकी श्रद्धांजलि एक जुलाई 2024 में अखाड़ा नमक बाजार रामनगर वाराणसी में होनी है,
स्वामी धर्मदत महाराज ने हरिद्वार दक्षिण पीठ काली पीठाधीश्वर के स्वामी कैलाशनंद गिरि महाराज के खिलाफ सन 1997 में अपहरण के दर्ज हुए मुकदमे में वर्तमान में भी आरोपी की जानकारी बता कर सनसनी फैला दी थी , स्वामी धर्म दत्त महाराज ने अपनी फेसबुक आईडी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गर्दन आदि शंकराचार्य के शरीर के ऊपर लगाकर वायरल किया था, जिस पर हरिद्वार के कमल भदौरिया द्वारा पहले तो स्वामी धर्म दत्त महाराज को कानूनी नोटिस भिजवाया, उसके पश्चात हरिद्वार न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया जिस पर वर्तमान में स्वामी धर्म दत्त महाराज के वारंट जारी का आदेश न्यायालय ने पारित किया हुआ है। परंतु अब स्वामी धर्म दत्त महाराज जो ब्रह्मलीन हो गए हैं और उनकी श्रद्धांजलि सभा 1 जुलाई2024 दोपहर 12:00 बजे अखाड़ा नमक बाजार रामनगर वाराणसी में होनी है । जानकारी यह भी है कि हरिद्वार के बहुत संख्या में साधु संत 1 जुलाई 2024 में वाराणसी में जा रहे हैं और उसे दिन स्वामी धर्मदत्त जी महाराज को श्रद्धांजलि देंगे।