मंगलौर उपचुनाव में स्वामी यतीश्वरानंद ने झोंकी ताकत…

हरिद्वार। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को जिताने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने लगातार कस्बा मंगलौर से लेकर पूरे क्षेत्र के गांवों में नुक्कड़ बैठकें करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि समुचित विकास और मूलभूत सुविधाओं के लिए भाजपा का विधायक चुनना जरूरी है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की मंगलौर विधानसभा में सर्वसमाज में अच्छी पकड़ है। वे कई सालों से मंगलौर, नारसन क्षेत्र के गांवों में निरंतर जनसंपर्क करते हुए जनता की समस्याओं का निवारण करवा रहे हैं। जिला पंचायत, ब्लॉक, समितियों की तमाम योजनाओं से क्षेत्रों में विकास कार्य करवा रहे हैं। अब मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है तो स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को जिताने के लिए प्रचार प्रसार में ताकत झोंक रखी है। स्वामी यतीश्वरानंद नामांकन से लेकर रोड शो में शामिल होकर जनता को कमल के फूल पर मतदान करने की अपील कर रहे है। पिछले तीन दिनों से लगातार गावों में बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने ग्राम बुड़पुर जट्ट, मोहम्मदपुर जट्ट, मंगलौर में मानक चौक पर बैठकें की और मंगलौर में धनगर समाज की बैठक में शामिल होकर भाजपा प्रत्याश करतार सिंह भड़ाना को मतदान करने की अपील की है। स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि मंगलौर क्षेत्र में सत्ताधारी पार्टी का विधायक न होने के चलते हुए समुचित विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। इसलिए हर क्षेत्र, गांव, गली, मोहल्ले में मूलभूत सुविधाएं हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनमानस को मिले, इसके लिए भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का काम करना होगा।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इस बार किसी के बहकावे में नहीं आना है। भाजपा ही ऐसी पार्टी में जिसमें सभी जात, धर्म का समुचित विकास होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!