विश्व हिन्दू परिषद के सेवा प्रकल्प अशोक सिंघल सेवा धाम “वात्सल्य वाटिका” में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस…

हरिद्वार / बहादराबाद। शुक्रवार को पतित पावनी माँ गंगा के पावन तट पर स्थित अशोक सिंघल सेवा धाम “वात्सल्य वाटिका” के प्रांगण में “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर योग का भव्य आयोजन किया गया। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आयोजन प्रारम्भ किया गया। प्रधानाचार्य उदयराज सिंह चौहान ने समस्त अतिथियों सहित सभी महानुभवों का स्वागत किया एवं सूक्ष्म परिचय कराया। योगाचार्य प्रिया, ज्योति एवं अनिल नौटियाल ने योग कराकर योग का कार्यक्रम सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। उन्होंने कार्यक्रम में योग, आसन व प्राणायाम कराये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीता नय्यर ने योग को भारतीय संस्कृति की देन बताया और सभी बच्चों सहित योग दिवस की शुभकामनाएँ दी। वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा ने योग को जीवन का आधार मानते हुए पहला सुख निरोगी काया का भाव व्यक्त किया और वात्सल्य वाटिका के बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सी.एम.आर. ग्रीन कंपनी के प्लांट हेड महेश कुमार त्यागी, एचआर ऋषि तिवारी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा वात्सल्य वटिका के बालकों को योगा चटाई भेंट की गई। राष्ट्रीय गीत के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया। नरेश वर्मा, विमलेश गौड़ के साथ अनेक समितिगण उपस्थित रहे जिन्होंने योग का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त किया। योग कार्यक्रम में रजनी राणा, संगीता शर्मा, संध्या ठाकुर, राधिका, सुशील कुमार, जोगेन्द्र, दिलीप दास, दीपक धीमान, अश्वनी, प्रमोद, आकांशु चौहान, कार्तिक सैनी एवं वात्सल्य वाटिका परिवार के समस्त सदस्य एवं अनेकानेक महानुभाव कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!