हरियाणा से गंगा नहाने आए 06 युवक नशा कर मचा रहें थे हुडदंग, पुलिस ने दबोचा…
हरिद्वार। चारधाम यात्रा अपने उच्चतम स्तर की ओर बढ़ रही है। इस दौरान भारी संख्या में तीर्थ यात्री हरिद्वार आकर अपनी आस्था के साथ मां गंगा में डुबकी लगाने के पश्चात आगे की यात्रा शुरु करते हैं। इस सब के बीच कई बार कुछ असामाजिक तत्व भी यहां आ जाते हैं जो मां गंगा एवं उसके घाटों की मर्यादा को तार-तार करते हैं। ऐसे नकारात्मक तत्वों के खिलाफ “मिशन मर्यादा” के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही कर उन्हे मर्यादा सिखाने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सिटी कोतवाली की खड़खड़ी चौकी पुलिस द्वारा गुरुवार 23 मई को कुछ युवकों द्वारा मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने की सूचना पर सर्वानंद घाट पहुंचकर 06 युवकों को हिरासत में लिया। सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर उन्हे मर्यादा सिखाई गई।
हुडदंगियों का विवरण…
1- सुमित पुत्र जगदीश
2- कृष्ण पुत्र शमशेर
3- मनोज कुमार पुत्र धर्मपाल
4- अमरजीत पुत्र रामेश्वर
5- बलराज पुत्र सतवीर
6- परविंदर पुत्र प्रेम सिंह
समस्त निवासी बैसवाल गोहाना सोनीपत हरियाणा।