ठेकेदारों ने दिखाए तेवर, रॉयल्टी ज्यादा वसूली पर भडकें, आंदोलन की दी चेतावनी…
हरिद्वार। कॉन्ट्रैक्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में कार्यालय पर पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकारी कार्यों में कार्यरत ठेकेदारों के विभाग से रॉयल्टी के नाम पर दोगुना धन वसूली की जा रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को प्रचलित दर पर ही वसूली करनी चाहिए। विभाग द्वारा ठेकेदारों के बिलों से पैसा वसूला जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया के मानकों की अनदेखी की जा रही है। प्रचलित टैक्स से ही वसूली की जाए सरकार को ठेकेदारों के हितों का ध्यान रखना चाहिए। धर्मपाल ठेकेदार ने कहा कि जनपद के ठेकेदारों का विरोध है कि रॉयल्टी दुगना वसूली कि जा रही है जिसे सहन नहीं किया जाएगा, ठेकेदार किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे विभाग द्वारा सरकारी ठेकेदारों को परेशान किया जा रहा है। टेंडर लेकर ही ठेकेदार निर्माण कार्य करते हैं। उन्होने कहा कि सरकार को हमेशा ठेकेदार अपना सहयोग प्रदान करते चले आ रहे है। निर्माण कार्यो मे कई बार नुकसान भी झेलना पड जाता है। पंकज भाटी ने कहा कि ठेकेदारों से मनमानी वसूली निंदनीय है। ठेकेदार रॉयल्टी प्रक्रिया में आ रही अनियमिताओं को ठीक किया जाना जरूरी है। नियमों के तहत ही विभाग को काम करना चाहिए। ठेकेदार किसी भी धरना प्रदर्शन से भी पीछे हटने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को पत्र भी सौंपा गया है, ठेकेदारों के हितों में फैसले लिए जाएं विकास कार्यों में ठेकेदार अपनी निर्णायक भूमिका निभाते चले आ रहे हैं लेकिन रॉयल्टी के नाम पर विभाग द्वारा सरकारी ठेकेदारों को परेशान किया जा रहा है जो कि गलत है। सरकारी निर्माण कार्यो मे ठेकेदार हमेशा अपना सहयोग प्रदान करते चले आ रहे हैं। विभाग के आलाअधिकारियों को इस बात का संज्ञान लेना होगा।