पर्यटकों के लिए जल्द बहाल होगा गुलाबा…
उत्तराखण्ड / मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में सैर-सपाटे के लिए पहुंच रहे पर्यटक अब रोहतांग मार्ग पर गुलाबा तक जा सकेंगे। जल्द ही BRO इस मार्ग को गुलाबा तक पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया जाएगा, क्याेंकि सड़क से बर्फ हटा दी गई है। हालांकि सड़क पर कलवर्ट बनाने और मरम्मत कार्य चला होने से कुछ दिन का समय लग सकता है। गौरतलब है कि भारी बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा बन्द है। लाहौल के कोकसर और मनाली की ओर से बर्फ हटाने का कार्य जारी है। मनाली की ओर से बीआरओ की टीम गुलाबा से आगे निकल गई है, लिहाजा अब पर्यटकों को गुलाबा तक भेजा जा सकता है।