थाना कनखल पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च…
हरिद्वार। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रमीण, क्षेत्राधिकारी नगर व सहायक सेनानायक SSB व प्रभारी निरीक्षक, व.उ.नि. सुभाष चन्द्र चौकी प्रभारी जगजीतपुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अर्धसैनिक बल SSB, (CPMF) थाना पुलिस, चेतक पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च गांधी मार्ग, बंगाली मोड़, झण्डा चौक, दक्ष मन्दिर, आनन्दमयी पुलिया, संदेशनगर, देशरक्षक तिराहा, कृष्णानगर तक निकाला गया। समस्त क्षेत्रवासियों को द्वारा अलाउंसमेंट औपचारिक रूप से भी जानकारी दी गई कि आगामी सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में शान्ति व्यवस्था बनाये रखे व क्षेत्र में धारा 144 द.प्र.स. लागू है तथा किसी के द्वारा कोई भी अफवाह फैलाई जाती है तो तत्काल थाना कनखल को अवगत करायें, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही आचार सहिंता का पालन करें।