त्रिवेंद्र को चुनाव लड़ाने एक मंच पर आए बीजेपी हरिद्वार के दिग्गज, उत्साहित त्रिवेंद्र ने कांग्रेस पर कसा तंज, देखें वीडियो…
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेद सिंह रावत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है इसलिए कांग्रेस अभी भटक रही है। हरिद्वार के बंधन पैलेस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान समेत तमाम भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखकर उनका भी जोश भी दोगुना हो गया है। वहीं अभी तक कांग्रेस द्वारा हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रत्याशित घोषित न किए जाने के सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस अब तक भटक रही है। साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वो 23 मार्च को ऑनलाइन नामांकन करेंगे और 26 तारीख को फिजिकल नामांकन उनके द्वारा किया जाएगा।