कुंती नमन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मा टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शांतिकुंज का किया भ्रमण…
हरिद्वार। कुंती नमन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मा टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज के बीए योग, बीए, बीसीए के छात्र-छात्राओं ने शांतिकुंज का भ्रमण किया। संस्थान की अध्यापक डॉ. पूजा बर्मन एवं अदिति चौधरी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने शांतिकुंज के धरोहर संग्रहालय के साथ-साथ वहां की जीवन शैली के बारे में भी जाना। योग शिक्षिका ममता राणा एवं कनिका शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने योग के बारे में भी गहन जानकारी हासिल की, शांतिकुंज में होने वाले हवन एवं आध्यात्मिक क्रिया के बारे में जाना। छात्र-छात्राओं ने समझा की शिक्षा के साथ-साथ हमारे जीवन शैली को एक बेहतर दिशा और दशा दे सकता है। संस्थान के निदेशक आर.के. जोशी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों का ज्ञान बढ़ता है। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान संस्थान के मनीष कुमार, अमन तिवारी, संकेत, गौतम, नेहा, निष्ठा, हिमांशु, उपहार, हर्ष, सत्येंद्र, श्रेया, कुमकुम, डिंपल कुमार, यश त्यागी, ईशा, कुणाल, सुमित सैनी, मुस्कान, सिमरनजीत, तनु, पूनम, विशाखा, श्रेया शर्मा, पूजा शर्मा, अच्युत शर्मा, वैष्णवी आदि शामिल रहे। कुंती नमन संस्थान में योग में सिक्किम के पढ़ाई करने वाले बच्चे शांतिकुंज में भ्रमण कर अत्यंत प्रसन्न हुए।