कनखल पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी भी बरामद, जानिए
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है एक आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है आरोपियों के पास से चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है, थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत से स्कूटी चोरी की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा सतनाम साक्षी घाट चोरी की स्कूटी के साथ धर दबोचा है ।
नाम अभियुक्त
1- रूपेश नेगी उर्फ कार्तिक पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गैंदिखता निकट शहीद मनोज सिंह स्कूल थाना श्यामपुर
2- प्रह्लाद उर्फ आशु पुत्र भारत ग्राम अड़वारी तहसील लहरपुर थाना सकरन जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रूपेश नेगी
1-मु0अ0स0-303.20 धारा-420/419/424 भा0द0वि0 थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल
2-मु0अ0स0-20/20 धारा-420/419भा0द0वि0 थाना श्रीनगर जिला पौड़ी गढ़वाल
3-मु0अ0स0-411/14 धारा-406 भा0द0वि0 कोतवाली ऋषिकेश
4-मु0अ0स0-02/15 धारा-379/411 भा0द0वि0 थाना रायवाला
5-मु0अ0स0-0/15 धारा- 41/102सीआरपीसी व 411 भ0द0वि
6-मु0अ0स0-06/15 धारा-02ख/03 गैंगस्टर एक्ट थाना रायवाला
7-मु0अ0स0-39/21 धारा-02/03 गैंगस्टर एक्ट थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल
पुलिस टीम
उप निरीक्षक गगन मैठाणी
का0 407 सतेंदर
का0 653 उमेद