मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने किया हर की पौडी क्षेत्र का निरीक्षण,श्री गंगा सभा द्वारा गंगा जलि और प्रसाद देकर किया गया स्वागत
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। गढ़वाल मंडलायुक्त रविनाथ रमन आज हर की पौड़ी पहुंचे जहां उन्होंने श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ से मुलाकात कर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों द्वारा आयुक्त को गंगा जली और प्रसाद देकर स्वागत किया गया और गंगा मैया से कुंभ मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना की गई।
इस मौके पर हर की पौड़ी पर कुंभ मेले को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि मुख्य तौर पर पेयजल की लाइन और हर की पौड़ी पर सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई है। उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि शाही स्नान के दिन कूड़े के ढेर लग जाते हैं और भीड़ होने की वजह से कूड़ा उठ नहीं पाता है,आयुक्त द्वारा जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए,
आयुक्त द्वारा पहले शाही स्नान के दिन श्री गंगा सभा के स्वयं सेवक द्वारा हर की पौड़ी पर की गई सफाई व्यवस्था की तारीफ की गई साथ ही भविष्य में भी गंगा सभा से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की गई, इसके साथ ही आगे के शाही स्नान को लेकर भी उनके द्वारा श्री गंगा सभा से सुझाव लिये गये,
इस मौके पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि, पंडित शैलेश गौतम सहित कई पदाधिकारी और तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे