नितिन राणा के गीत “वन जली गैरे लोको” ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, देखें वीडियो…
हरिद्वार / शिमला। हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी नितिन राणा द्वारा गाया गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वन क्षेत्र में लगातार लगने वाली आग से वन संपदा और वन्य जीव को होने वाले नुकसानों के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए महाराणा फिल्म बैनर्स तले फिल्माए गए गीत को हरिद्वार के रहने वाले नितिन राणा ने गाया है जिसकी शूटिंग शिमला के जंगलों में की गई है, नितिन राणा वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी हैं जो समय-समय पर अपने लोकगीतों के माध्यम से पहाड़ों की कई समस्याओं को उठाकर सरकार और समाज को जागरुक करते हैं।