राजनीति का अखाड़ा ना बनाया जाए राम मंदिर_ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज
हरिद्वार – ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का राजनीतिकरण होने को लेकर सवाल उठाए हैं। शंकराचार्य ने प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर राजनीतिक माहौल बनाने का आरोप लगाया। हरिद्वार के कनखल स्थित शंकराचार्य मठ पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि कार्यक्रम के लिए सभी दलों को न्योता भेजा गया है जिससे यह एक धार्मिक आयोजन कम और सर्व दलीय सभा ज्यादा लग रही है। उन्होंने कहा कि जिसको भी राम में आस्था है वह अयोध्या जरूर जाएगा। लेकिन जिन लोगों का राम मंदिर निर्माण में कोई योगदान नहीं है उन्हें बुलाए जाने का कोई औचित्य नहीं है।
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज आज शाम हरिद्वार पहुंचे, कनखल शंकराचार्य मठ में उनका भक्तों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ,बता दें कि शंकराचार्य जी द्वारा चार धाम की कल से शीतकालीन यात्रा शुरू की जा रही है, कल सुबह शंकराचार्य जी शीत कालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए चार धाम यात्रा पर जाएंगे,