अटल अखाड़ा की पेशवाई आज, धूमधाम से निकाली जाएगी पेशवाई, ये रहेगा रूट। जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुंभ नगरी में आज अटल अखाड़े की पेशवाई निकाली जाएगी। पेशवाई शीतला माता मंदिर कनखल के प्रांगण से करीब 11:00 बजे शुरू होगी, जो विभिन्न रास्तों से होते हुए बंगाली मोड स्थित अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी, अखाड़े के सचिव ने बताया कि पेशवाई को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं आज धूमधाम के साथ पेशवाई निकाली जाएगी।
पेशवाई का यह रहेगा रूट
शीतला माता मंदिर कनखल से शुरू होकर श्री यंत्र मंदिर, पायलट बाबा आश्रम रोड होते हुए शनि चौक जगजीतपुर से दाहिने मुड़कर लक्सर रोड होते हुए प्राचीन बुड्ढी माता मंदिर, देश रक्षक तिराहा, रामदेव की पुलिया ,दादूबाग, थाना कनखल तिराहा, चौक बाजार कनखल , बंगाली मोड होते हुए छावनी में प्रवेश करेगी ।