पर्यटन विभाग ने शुरू की कैरावेन लग्जरी बस सेवा,बस में मिलेगी 5 सितारा होटल जैसी सुविधाएं , जानिये
Haridwar/Tushar Gupta
उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कैरावेन लग्ज़री बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस बस में पर्यटकों को पंचसितारा होटल की समस्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राज्य में आने वाले पर्यटक सपरिवार इस बस से विभिन्न स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। इस प्रकार के सार्थक प्रयासों से निस्संदेह ‘देवभूमि’ उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण इस राज्य में पर्यटकों, यात्रियों तथा फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों का हार्दिक स्वागत है।