गुजरात की तर्ज पर हरिद्वार में भी 164 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है एकता मॉल,क्या है पूरी योजना बता रहा है वीसी अंशुल सिंह_ देखें वीडियो
हरिद्वार। गुजरात की तर्ज पर उत्तराखंड में भी एकता मॉल बनने जा रहा है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा 164 करोड़ रुपए के बजट से हरिद्वार शहर में एकता मॉल बनाया जाएगा। पांच मंजिला एकता मॉल बनाने के लिए एचआरडीए को 136 करोड़ रुपए भारत सरकार देगी जिसमें से 65 करोड़ रुपए रिलीज भी किए जा चुके है। पांच मंजिला एकता मॉल में भारत के सभी राज्यों की अलग अलग दुकानें बनेंगी। इन दुकानों में सभी राज्यों की सभ्यता और संस्कृति से जुड़े उत्पादों और खाद्य पदार्थों को बेचा जाएगा। एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा एकता मॉल बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर एकता मॉल बनाया जाएगा। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर ली गई है।