हरिद्वार रजिस्ट्री कार्यालय में हुआ बड़ा खेल,भूमाफिया ने 1 करोड़ 11 लाख रु की स्टांप चोरी कर सरकार को ही लगा दिया चूना,जानिए मामला

हरिद्वार में भूमाफिया द्वारा करीब 1 करोड़ 11 लाख की स्टांप चोरी करने का मामला सामने आया है, सुभाष नगर ज्वालापुर के रहने वाले आदित्य कुमार शर्मा ने स्टांप चोरी की शिकायत जिलाधिकारी हरिद्वार से कर भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

दरअसल हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित सिंह द्वार से आगे एक जमीन की बिक्री में एक करोड़ से ज्यादा की कर चोरी की गई है, विक्रेता सुनीता मनचंदा पत्नी स्वर्गीय महेंद्र कुमार, राहुल मनचंदा पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कुमार, रोहित मनचंदा पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कुमार द्वारा श्रवण कुमार स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार गुप्ता को ये जमीन बेची है, जिसका बैनामा 17 नवंबर 2023 को उप निबंधक कार्यालय हरिद्वार में किया गया है।

रजिस्ट्री में जमीन को नगर निगम क्षेत्र से बाहर दर्शाया गया है जबकि उक्त जमीन नगर निगम के वार्ड नंबर 54 में आती है, आरोप है कि बैनामें में जमीन को कृषि कार्य दर्शाया गया है, जबकि मौजूदा स्थिति में पिछले कई वर्षों से जमीन में कोई कृषि कार्य नहीं किया गया है जमीन की चारों तरफ बाउंड्री वॉल हो रखी है पास में गुरुकुल महाविद्यालय है और आसपास भवन बने हुए हैं, भूमाफिया ने झूठे तथ्य पेश करके और सही तथ्यों को छुपा कर करीब एक करोड़ 11 लख रुपए की स्टांप चोरी की है। मामला सामने आने के बाद आदित्य कुमार शर्मा द्वारा भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु व स्टांप शुल्क वसूलने के लिए जिलाधिकारी से शिकायत की गई है, उक्त जमीन की खरीद फरोख्त में आम आदमी पार्टी का एक बड़ा नेता भी शामिल है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!