विधायक मदन कौशिक ने किया मुक्केबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन…
हरिद्वार। जिला मुक्केबाजी संघ द्वारा भल्ला स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक मदन कौशिक ने किया। बालक व बालिका मिनी सब जूनियर व जूनियर वर्ग में आयोजित मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जनपद के डेढ़ सौ खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के उपरांत खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का अवसर मिलता है। बाॅक्सिंग खेल से खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। जिसके परिणाम स्वरूप उत्तराखंड से विभिन्न खेलों की अनेक प्रतिभाएं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।
जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डॉ.विशाल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में जनपद के डेढ़ सौ प्रतिभावान मुक्केबाज प्रतिभाग कर रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार मुक्केबाजी संघ प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है। जनपद में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। बालिकाएं अगर बाॅक्सिंग खेल की और अग्रसर होंगी तो वह आत्मरक्षा के गुर सीख सकेंगी।
सचिव नवीन चौहान, अश्विनी, अविनाश ने प्रतियोगिता में अपना सहयोग प्रदान किया।