नेशनल सेन्टर फाॅर द आर्ट गैलरी में एसएमजेएन कॉलेज की छात्रा अंजली गोत्रा की पेन्टिंग प्रदर्शित…
हरिद्वार। ऑल इंडिया पैन्टिंग प्रदर्शनी में एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज की बी.काॅम. तृतीय वर्ष की छात्रा अंजली गोत्रा की पैन्टिंग चयनित एवं प्रदर्शित होने पर आज प्राचार्य कक्ष में सम्मानित किया गया। अन्जलि की पेन्टिंग को इन्दिरा गांधी नेशनल सेन्टर फाॅर द आर्ट नई दिल्ली में प्रदर्शित की गयी है। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सम्पूर्ण देश से लगभग 75 प्रतिभागियों की पेन्टिंग को चुना एवं प्रदर्शित किया गया था। महाविद्यालय की छात्रा कु अन्जलि की पेन्टिंग का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिता में स्थान बनाना इस बात का द्योतक है कि महाविद्यालय की प्रतिभायें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने कौशल विकास का प्रदर्शन कर रही हैं।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने अंजली गोत्रा को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए बताया कि ऑल इंडिया चित्रकला प्रदर्शनी में महाविद्यालय की छात्रा अंजली गोत्रा की पेन्टिंग चयनित होने पर छात्रा को बुधवार को महाविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय ने भी अंजली गोत्रा को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि अन्जलि बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा है।