छात्र संघ चुनाव बहाल कराने को लेकर छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, जानिए मामला
हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग अब जोरो से उठने लगी है। आज छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर रजिस्टार कार्यालय का गिराव किया गया । कई घंटे के घेराव के बाद कुलसचिव से हुई वार्ता के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला।
छात्र नेता शेखर चौधरी ने बताया कि आज उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव को कराने को लेकर अपना रुख स्पष्ट न किए जाने से नाराज छात्रों ने अब अपनी छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर छात्र नेता शेखर चौधरी,आकाश , विशाल आवाना ,आस्तिक यादव ,मोंकित पुंडीर,तुषार ,तुषार यादव, यश शर्मा ,ऋषभ आदि बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे,