भिक्कमपुर क्षेत्र में अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने किया सीज…
हरिद्वार / लक्सर। सोमवार को भिक्कमपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिलने पर लक्सर पुलिस द्वारा अवैध खनन सामग्री से भरे दो ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन व एमबी एक्ट में सीज किया गया।
विवरण…
1 महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्राली।
2 महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली।
पुलिस टीम…
1.अमर चंद शर्मा, प्रभारी निरीक्षक लक्सर।
2. एसआई खेमेंद्र गंगवार।
3. एचसी बलविंद्र।
4. का. जयपाल।