न्यू हरिद्वार में डाली जाए बड़ी सीवर लाईन -डॉ.विशाल गर्ग।

हरिद्वार। भारतीय समाज सुधार संस्था के संरक्षक डॉ.विशाल गर्ग एवं राष्ट्रीय महासचिव रामदेव मौर्य ने न्यू हरिद्वार कॉलोनी में अधिक क्षमता की सीवरेज पाइपलाइन डालने के उद्देश्य से गंगा प्रदूषण के अधिकारी प्रवेश कुमार को न्यू हरिद्वार का निरीक्षण कराया। इस दौरान संरक्षक डॉ.विशाल गर्ग ने अवगत कराया कि आबादी बढ़ने के कारण सीवर लाइन दबाव नहीं झेल पा रही है। जिन कारणों से आए दिन सीवर बहने की समस्या से क्षेत्र के लोग परेशान होते हैं। सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बहता रहता है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों को दुर्गंध के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि अधिक क्षमता के पाइप लगने चाहिए जिससे सीवरेज बहने की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। न्यू हरिद्वार में काफी लोग निवास करते हैं। कालोनी में मकानों के निर्माण भी लगातार हो रहे है। इसलिए बड़ी सीवर लाइन बिछाई जाए। राष्ट्रीय महासचिव रामदेव मौर्य ने कहा कि न्यू हरिद्वार कॉलोनी में बरसात के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सीवरेज लाइन ओवरफ्लो होने से स्थिति और खराब हो जाती है। इस दौरान संरक्षक डॉ.विशाल गर्ग, राष्ट्रीय महासचिव रामदेव मौर्य, राजीव त्यागी, अभिनव वशिष्ठ, शक्ति, रामप्रवेश, प्रदीप गोयल, सुभाष जागिड, रामबाबू बंसल, विक्रम सिंह, सुखदेव आदि कालोनीवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!