भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से परिवारों में सुख-समृद्धि का होता है आगमन -पंडित अधीर कौशिक।
हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं शिवमूर्ति व्यापार मंडल के व्यापारियों ने शिवरात्रि पर शिवमूर्ति चौक स्थित भगवान शिव की प्रतिमा पर रूद्राभिषेक किया। तेंतीसवें रूद्राभिषेक कार्यक्रम के दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से परिवारों में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। मानव को कष्टों से मुक्ति मिलती है। भगवान भोलेनाथ भक्त की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न हो जाते हैं। भोलेनाथ की कृपा से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हुआ। पंडित अधीर कौशिक ने शिवभक्त कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि श्रावण मास में मेले के दौरान शिवभक्त कांवड़ियों को वाहनों के पीछे नहीं भागना चाहिए। कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से की जानी चाहिए। किसी भी प्रकार की दुघर्टना ना हो। सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है। देश धर्म के प्रति सभी को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने गंगा तटों को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने की अपील की एवं मेला सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का आभार जताया।
इस अवसर पर मुकेश शर्मा, आशीष विश्नोई, अंकित शर्मा, पार्षद राजीव भार्गव, रवि, छोटू, गुलशन चढ्ढा, विशम्भर चढ्ढा, अंकित, सतीश, वरूण, अमित, संजू अग्रवाल, पंडित हरिदास आदि शामिल रहे।