24 घण्टे के भीतर दबोचा पुलिस टीम ने मोबाइल स्नैचर…
हरिद्वार / गंगनहर। शनिवार 17 जून की रात टेलीफोन एक्सचेज आवास विकास के पास टहल रहे युवक गौरव सैनी पुत्र अशोक सैनी निवासी आवास विकास रुडकी कोतवाली गंगनहर रूड़की से हाथापाई कर बाइक सवार अज्ञात अभियुक्त द्वारा Apple I phone12 छीन लेने सम्बन्धित प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर सुनहरा रोड़ रुड़की से दबोचने में सफलता हासिल की।
आरोपी युवक के कब्जे से पुलिस टीम ने Apple I phone12 सहित 02 मोबाइल, 01 चाकू व लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की। अन्य मोबाइल के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जुटाते हुए अभियुक्त की क्राइम हिस्ट्री के बारे में पड़ताल की जा रही है।
अभियोग का विवरण…
मु.अ.सं.- 321/2023 धारा 392 भादवि।
नाम पता अभियुक्त…
निगम पुत्र राकेश कुमार, निवासी ग्राम महेश्वरी तेजूपुर थाना भगवानपुर।
बरामद सामान का विवरण…
1- मोबाईल एप्पल कम्पनी।
2- मोबाईल वीवो।
3- नाजायज चाकू (छूरा)
4- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल।
पुलिस टीम का विवरण…
1- SHO गंगनहर बी.एल. भारती।
2- SI नवीन कुमार।
3- SI अनिल बिष्ट।
4- HC सुरेन्द्र ।
5- HG राजवीर।