पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर कांग्रेसियों ने की नारेबाजी, देखें वीडियो…
हरिद्वार / लक्सर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर आज लक्सर में नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरुण चौधरी की अध्यक्षता तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव चौधरी व प्रदेश महासचिव राजेश रस्तौगी के संयुक्त नेर्तत्व में लक्सर बस स्टैंड पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर लक्सर ब्लॉक एवम लक्सर नगर के सभी कांग्रेस पदाधिकारियो एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी जी के चरणों में दंडवत लेट कर उनका महिमा मंडन काम करने का काम करते हैं और उनको राष्ट्रपिता स्वीकार करते हैं, दूसरी ओर उनके नेता तथा भाजपा और आरएसएस के लोग जब-जब मौका लगता है नाथूराम गोडसे को देशभक्त और महात्मा गांधी जी का अपमान करने का काम करते हैं, नरेंद्र मोदी जी को स्पष्ट करना चाहिए कि महात्मा गांधी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले लोग भारतीय जनता पार्टी के हैं या वह किसी और दल से जुड़े हुए हैं, अगर वह नरेंद्र मोदी जी में विश्वास रखते तो फिर उनकी विचारधारा से अलग महात्मा गांधी का अपमान करने का कार्य क्यों करते हैं। अगर नरेंद्र मोदी जी सही में महात्मा गांधी जी को राष्ट्रपिता के रूप में मान्यता देते हैं और सम्मान करते हैं तो त्रिवेंद्र रावत जैसे व्यक्तियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजकर और भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित करने का कार्य किया किया जाना चाहिये।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह, कांग्रेस नेता अदनान खान, विपिन पेवल, आकिल हसन, मुकेश सैनी, राजा सन्नवर अली, गुफरान अंसारी, लोकेश कुमार चौधरी, पंडित सुरेन्द्र शर्मा, नीटू चौधरी, मनोज चौधरी, सोनू पालीवाल, कमला पांडे, हीना खातून, रविन्द्र खारी, युवा नेता सुनील राठौर, आकिल, त्यागी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, संजीव चौधरी, विपिन पासी, संत पंवार, साधु सिंह, प्रदीप बजाज, रियाजुल अली, अजीम, इमरान, अंकित चौधरी, रितेंद्र तिवारी, शमशाद, मोहन सैनी, डॉ. अय्यूब, आशीष विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले भाजपाइयों के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिये। प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी अमर रहे, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद तथा भाजपा एवम त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुर्दाबाद के नारे लगाए।