संदिग्ध वाहनों/खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही, खनन से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली व मोटरसाइकिल को किया गया सीज…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार / रुड़की। बुधवार को अवैध खनन/संदिग्ध वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली रुड़की क्षेत्र में अवैध खनन सामग्री से भरी ट्रेक्टर ट्राली को सीज किया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 04 वाहन स्वामियों से ₹2000/- संयोजन शुल्क वसूलते हुए 01 मोटर साईकिल सीज की गई। अवैध अतिक्रमण करने पर पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 10 चालान से ₹2500/- संयोजन शुल्क वसूला गया।