समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश लोकसभा के साथ उत्तराखंड हरिद्वार के लिए भी किए लोकसभा प्रभारी घोषित…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। समाजवादी पार्टी ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संतुति पर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अब उत्तराखंड के हरिद्वार जिले / लोकसभा में भी प्रभारी घोषित कर दिए है। जिससे यहां संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती के साथ खड़ा किया जा सके। यह पत्र उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी किया गया है।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि इस बार आगामी चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक मजबूत करने का कार्य करेगी। इसी पुराने लोगों में उत्साह का कार्य होगा। हरिद्वार में सुमित तिवारी के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी निश्चित ही मजबूत स्थिति में आ रही है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि हरिद्वार में संजय गर्ग पूर्व विधायक और किरण पाल कश्यप पूर्व विधायक को संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। जिससे आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी संगठन जिले में मजबूती से खड़ा किया जा सके।
पार्टी के इस फैसले पर पूर्व पदाधिकारी अनिल खेरा और अशीष यादव ने खुशी जताई।