धूमधाम से मनाई गई समाजवाद के प्रखर चिंतक स्व. डॉ. राम मनोहर लोहिया की 113 वीं जयंती…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवाद के प्रखर चिंतक स्व. डॉ. राम मनोहर लोहिया की 113 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर लोहिया जी के विचारों पर प्रकाश डाला और पार्टी को उनके विचारों पर चल कर आगे बढ़ाने का आव्हान किया।
पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि समाजवाद के प्रखर चिन्तक थे डॉ. राम मनोहर लोहिया, उन्होंने नारा दिया था कि जिंदा कौमे 05 साल तक इंतजार नहीं करती। उन्होने अमीर-गरीब और जात-पात की खाई को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। जिससे समाज में समानता की व्यवस्था लागू हो सके, देश में आर्थिक समानता हो, शैक्षिक समानता स्थापित हो सके। तिवारी ने कहा कि विचारों की लड़ाई के कारण वह कुछ मुद्दों पर कांग्रेस से भी अलग हो गए थे। जिससे उन्होंने उस वक्त के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के सामने भी कई बार चुनाव लड़ा और 1963 में वह उपचुनाव जीतकर लोकसभा में गए। जहां उन्होंने समाजवाद की आवाज को बुलंद किया।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. कदम सिंह बालियान ने कहा कि 40, 50 और 60 के दशक के समाजवाद के प्रखर नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया आज भी लाखों लोगों के दिलों में जिंदा हैं और आज हम सभी प्रण लेते है कि जब तक जिंदा है तब तक समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाते रहेंगे। पार्टी नेता महन्त शुभम गिरी ने कहा कि आजादी के जननायक नेता को हम सभी अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा देश के अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को अपनी भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
कार्यक्रम / गोष्ठी में महंत शुभम गिरी, विपुल त्यागी, कालू वर्मा, सोमनाथ प्रधान, अजय अग्रवाल, आशीष, अनमोल, धर्मवीर, मंगल, दिनेश, गजेंद्र कुमार, रोहन कुमार, चांद, आनंद, इस्तकार, सोनू, आनंद , प्रखर, कालू आदि उपस्थित रहे।