उपवा की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक और जिला अध्यक्ष दीपाली सिंह संग महिला पुलिसकर्मियों ने खेली फूलों की होली, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार के पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों ने होली और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस अवसर पर जहां अबीर गुलाल और फूलों के साथ महिला पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली और डांस किया वही इस मौके पर एक मेडिकल कैंप भी लगाया गया जिसमें सभी महिला पुलिसकर्मियों उनके परिवार जनों का मेडिकल चेकअप किया गया। महिला पुलिसकर्मियों के होली महोत्सव में मुख्य अतिथि राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पत्नी और उत्तराखंड पुलिस वेलफेयर वाइव्स एसोसिएशन (उपवा) की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक मुख्य अतिथि थी। इस अवसर पर उपवा की जिला अध्यक्ष दीपाली सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मेडिकल चेकअप टीम को सम्मानित किया मुख्य अतिथि अलकनंदा अशोक ने कहा कि होली का त्यौहार उत्साह और उमंग का त्यौहार है और इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का मनाया जाना महिलाओं में जागरूकता पैदा करता है।