पतंजलि योग पीठ के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार…
हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ में एक युवक फर्जी डॉक्टर बनकर अस्पताल परिसर में घूमता हुआ पकड़ा गया है। युवक अस्पताल परिसर में घूमकर बाहर से आने वाले मरीजों को ठगने में लगा था। संदेह होने पर उसे पुलिस को सौंपा गया पुलिस की पूछताछ में उसने सच्चाई बताई। दरअसल बिहार का रहने वाला राहुल नाम युवक पतंजलि विश्वविद्यालय में डाक्टरी की पढ़ाई करता था। मगर गलत हरकतों की वजह से विश्वविद्यालय ने आरोपी राहुल को निकाल दिया था। जिससे युवक की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश अधूरी रह गई थी। इसी ख्वाहिश को पूरी करने के लिए युवक पतंजलि में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहा था।