STF और हरिद्वार पुलिस की नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, पकड़ा नशीली दवाइयों का जखीरा…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार / बहादराबाद। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में STF व हरिद्वार पुलिस द्वारा दिनांक 15/02/23 को स्कूटी से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए बोंगला तिराहे के पास से 02 अभियुक्तों को 3840 ट्रामाडोल कैप्सूल, 54600 एलप्परा जोलम टेबलेट, कुल 100 सीसी कोडाइन सिरप व 02 स्कूटी के साथ दबोचा गया। जिनके द्वारा सुशांत मेहता द्वारा यह दवाइयां सप्लाई किया जाना बताया गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त…
1- मनीष सिह पुत्र जयपाल सिह, निवासी ग्राम सीतापुर कोतवाली जिला हरिद्वार।
2- सिद्दान्त सिह पुत्र स्व0 शिवकुमार सिह निवासी म.नं.-484, विकास कालोनी रानीपुर मोड थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार।

फरार अभियुक्त…
सुशान्त मेहता पुत्र विनोद मेहता, निवासी जुर्सकन्ट्री, कोतवाली ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार।

बरामदगी…
1- 3840 TRAADOL कैप्सूल।
2- 54600 ALPRAZOLAM टेबलेट।
3- 100 शीशी CODEINE SYRUP
4- घटना में प्रयुक्त 02 स्कूटी।

पुलिस टीम…
1- निरीक्षक शरद चन्द गुसाई – एसटीएफ/ ANTF
2- उ.नि. अशोक सिरसवाल-थाना बहादराबाद।
3- एएसआई चिरजीत सिह-एसटीएफ/ ANTF
4- का. मदनपाल-थाना बहादराबाद।
5- का. विरेन्द्र चौहान-थाना बहादराबाद।
6- का. दीपक नेगी-एसटीएफ/ ANTF
7- का. विरेन्द्र राणा-एसटीएफ/ ANTF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!