चार विकासखंडों का संजय चौहान को समर्थन, प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क तेज
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद हरिद्वार के चुनाव को लेकर आज प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है। कल रूड़की मंे सभी छह ब्लाॅक के शिक्षक मतदान कर जिले के पदाधिकारियों का चयन करेंगे। आज प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी तरह से शिक्षकों को आकर्षित करने का प्रयास किया। इसी कड़ी में एक पैनल से खड़े संजय चौहान एवं उनके साथियों को चार ब्लाॅक के निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपना समर्थन देकर चुनाव को एकतरफा बना दिया है। जिससे अब संजय चौहान का पलड़ा भारी हो चला है। कल का दिन तय करेगा आखिर ताज किसके सिर बंधना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस निर्वाचन में एक ऐसे पैनल का गठन किया गया है जिसके उम्मीदवार जूनियर हाई स्कूल के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की विभागीय समस्याओं के निराकरण हेतु हमेशा तत्पर रहे हैँ। अध्यक्ष पद हेतु संजय चौहान, महामंत्री हेतु संजय कुमार सैनी, सरताज अहमद अहमद कोषाध्यक्ष हेतु, प्रभात कुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु एवं संयुक्त मंत्री हेतु राकेश कुमार ऐसे प्रत्याशी हैँ जो शिक्षकों के हमेशा सुख दुख में खडे रहे हैँ। आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन संजय चौहान के समर्थन में चारों ब्लाॅक की निर्वाचित कार्यकारिणी ने अपना समर्थन उनको दिया है। ऐसे में सभी चार ब्लाॅक के शिक्षक उनके पक्ष में मतदान करते हैं तो यह चुनाव पूरी तरह से एकतरफा हो जाएगा ऐसे में उनकी जीत तय है। संजय चौहान के पैनल को चार विकास खंडों के समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों और शिक्षकों का समर्थन मिला यह चार ब्लॉक पूरी तरह से संजय चौहान और उनके पैनल के साथ हैं।
लक्सर से अध्यक्ष मनोज कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र रावत, मंत्री मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष जय कुमार और संयुक्त मंत्री उमेश गुप्ता बहादराबाद के निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष संजय चौहान , वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित नारायण मंत्री समय सिंह, कोषाध्यक्ष संध्या रानी, संयुक्त मंत्री ताहिर हसन भगवानपुर के पदाधिकारी संजय कुमार सैनी अध्यक्ष प्रदीप त्यागी उपाध्यक्ष, रिजवान अली मंत्री, श्रीमती हेमलता सिरस्वाल संयुक्त मंत्री, शशि भूषण लामियान कोषाध्यक्ष , खानपुर की टीम जोगेंद्र कुमार अध्यक्ष, सुभाष चंद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एहसानुउद्दीन जी मंत्री, इसम सिंह कोषाध्यक्ष, मुखराम वरिष्ठ संयुक्त मंत्री आदि ने अपना समर्थन और ताकत झोंक दी है। 28 जनवरी को राजकीय इंटर रूड़की में वोट डाले जाएंगे।