जगदीश लाल पाहवा अध्यक्ष राजेश शर्मा महासचिव बने, नागरिक मंच की कार्यकारणी का गठन,

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार की प्रमुख सामाजिक संस्था हरिद्वार नागरिक मंच की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें जाने-माने समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा अध्यक्ष और प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा को महामंत्री चुना गया वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफ़ेसर पीएस चौहान के आवास पर संपन्न हुई संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से हुए चयन में अध्यक्ष और महामंत्री के चुनाव के साथ ही कई अन्य पदों पर भी चुनाव किया गया पूर्व महामंत्री देवेंद्र शर्मा को प्रोन्नत कर उपाध्यक्ष तथा गंगा महोत्सव का चेयरमैन चुना गया है शिव कुमार चौहान कोषाध्यक्ष तथा एचईसी
ग्रुप के चेयरमैन संदीप चौधरी को उपाध्यक्ष पत्रकार कुलभूषण शर्मा और प्रोफ़ेसर संजय माहेश्वरी को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई।

इसके अतिरिक्त संरक्षक मंडल का भी गठन किया गया जिसमें निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज प्रोफेसर पीएस चौहान मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार जैन पदम श्री खालिद जहीर शिक्षाविद डॉ वीणा शास्त्री तथा एस एम जैन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा को संरक्षक मंडल में चुना गया इस दौरान प्रोफ़ेसर पीएस चौहान ने कहा कि हरिद्वार नागरिक मंच सदैव शहर के विकास के लिए सकारात्मक सोच के साथ काम करता रहा है इस समय कुंभ मेले में अनेक विकास कार्य चल रहे हैं समय-समय पर बहुमूल्य सुझाव देकर कुंभ मेला प्रशासन का सहयोग करने पर उन्होंने बल दिया मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार बत्रा ने पिछले कार्य काल की उपलब्धियां बताई कहा कि गंगा महोत्सव के भव्य आयोजन सहित शहर हित के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए निवर्तमान महामंत्री देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गांधी उद्यान का निर्माण कराने से मंच में कई महत्वपूर्ण कार्य हरिद्वार हित में किए हैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि नई कार्यकारिणी सभी सदस्यों को साथ लेकर काम करेगी और शहर के विकास में सकारात्मक योगदान करने के साथ ही मंच की गरिमा को बढ़ाने के लिए भी काम किया जाएगा बैठक में कई सदस्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!