रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में होगा स्वास्थय मेले का आयोजन, नशे को लेकर चलाएंगे जागरूकता अभियान…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 12 फरवरी को इस मेले की शुरुआत होगी जिसमे ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों की नि:शुल्क जांच की जाएगी।
शुक्रवार को अस्पताल में प्रेस वार्ता कर सचिव स्वामी विश्वेशानंद ने बताया कि भगवान श्री रामकृष्ण देव की जयंती के अवसर पर अस्पताल परिसर में श्री राम कथा का भी आयोजन होगा। 12 फरवरी से 20 फरवरी तक दोपहर दो बजे से कथा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को अस्पताल में ही नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी होगा जिसमे एक ही छत के नीचे ऋषिकेश एम्स अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों की नि:शुल्क जांच करेंगे। कोई भी नागरिक इस मेले में आकर अपना नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकता है।
अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी स्वामी दयाधिपानन्द ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल पिछले 121 सालो से बिना किसी भेदभाव के अपनी चिकित्सीय सेवाएं देता आ रहा है। अब उनके द्वारा नशे को लेकर भी एक अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत युवाओं को स्वच्छता अभियान से जोड़ेंगे और सप्ताह में एक बार सभी युवा मिलकर श्रमदान करेंगे। इससे युवाओं को देश व समाज के प्रति जिम्मेदारी का अहसास होगा। साथ ही उनकी संस्था आसपास के स्कूल कॉलेज और अन्य स्थानों पर जाकर युवाओं के साथ संवाद करेगी और नशे जैसी बुराई से दूर रहने की अपील की जाएगी।