माघ पूर्णिमा के मौके पर पवित्र हर की पैड़ी पर आस्था और श्रद्धा का मेला, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आज रविवार को माघ पूर्णिमा का पावन दिन है। ऐसे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।हरिद्वार के हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड सहित अन्य घाटों पर भी श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मान्यता है कि आज के दिन गंगा में स्नान करने से लोगों के सभी पाप धुल जाते हैं तथा भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। गंगा स्नान के उपरांत दान-पुण्य का भी माघ पूर्णिमा के दिन विशेष महत्व है। माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक और यात्रियों की सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। हिंदू धर्म से जुड़े लोग अपने नजदीकी तीर्थ स्थलों पर पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं। हरिद्वार में हर की पैड़ी पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए श्रद्धालु सुबह तड़के से ही गंगा स्नान और भगवान की तपस्या सहित गरीब ब्राह्मणों को दान-पुण्य कर रहे हैं। इस दौरान अलौकिक नजारा हर की पैड़ी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।