कल रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल में नि:शुल्क दंत रोग परीक्षण शिविर का आयोजन, आप भी कराए अपने दांतो का नि:शुल्क परीक्षण, जानिए कार्यक्रम…
हरिद्वार। कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम (बंगाली अस्पताल) में लोग अब दांतों से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज भी करा सकेंगे। 12 जनवरी से अस्पताल में आधुनिक तकनीकों से लैस डेंटल यूनिट की शुरुआत हो रही है। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी विश्वेशानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार युवा दिवस पर हरिद्वार के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में डेंटल ट्रीटमेंट यूनिट की शुरुआत हो रही है। यह डेंटल यूनिट सीमा डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल ऋषिकेश के सहयोग से संचालित होगी। यूनिट में अनुभवी डॉक्टर और प्रशिक्षित स्टाफ को लगाया गया है। उद्घाटन के दिन यहां आने वाले सभी मरीजों की मुफ्त जांच की जाएगी। उसके बाद भी लोग दांतो से जुड़ी सभी समस्याओं का उपचार यहां किफायती कीमतों पर करा सकेंगे।
मिशन के डॉ. स्वामी दयाधीपानंद ने बताया कि 12 जनवरी को सुबह 11 बजे डेंटल यूनिट का शुभारंभ कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक एवं हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर सीमा डेंटल कॉलेज के वरिष्ठ Dr अमित अग्रवाल,सहित अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे,