मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार पर फिर हरिद्वार पुलिस का वार…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार / पिरान कलियर। “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के अंतर्गत एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा कलियर क्षेत्र में चैकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त संजय चौधरी पुत्र ओमप्रकाश निवासी गणेशपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर को 25 इंजेक्शन Buprenorphine injection IP Leegesic 02ml, 25 शीशी Pheniramine maleate injection I.P Avil व 28 टैबलेट Alprazolam IP 05 mg के साथ दबोचकर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर मु.अ.सं. 568/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम…
01- उ.नि. अश्वनी बलूनी।
02- का. अलियास अली।
03- का. राहुल नेगी।