वैदिक गौशाला ट्रस्ट लक्सर के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी के नेतृत्व में एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह को ज्ञापन पत्र किया गया प्रेषित…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार / लक्सर। वैदिक गौशाला ट्रस्ट लक्सर के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी के नेतृत्व में एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सेठपाल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को लक्सर एवम खानपुर क्षेत्र के लावारिस गौवंश को संरक्षण व चारा उपलब्ध कराए जाने के लिये गौचर की भूमि का आवंटन कराये जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह बिनवाल को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया गया, जिस पर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार से आख्या तलब की है।
इस अवसर पर राजेश रस्तौगी ने कहा कि लक्सर खानपुर क्षेत्र में लावारिस गौवंश भारी मात्रा में आवारा घूम रहा है, स्थानीय किसानों की फसलों को खराब कर रहा है, रस्तौगी ने कहा कि गाय के अंदर सभी देवी-देवताओं का वास संतो, ऋषि-मुनियों द्वारा बताया गया है, किंतु आज जितनी तेजी से गौवंश के चारे पर मूल्य वृद्धि हो रही है और लंपी जैसी गंभीर बीमारी फैल रही है, उतनी ही तेजी से गाय का उसके बछड़े सहित परित्याग हो रहा है तथा लंपी की बीमारी से भारी मात्रा में गोवंश मर रहा है। गांव देहात व लक्सर नगर की सड़कों पर लावारिस गोवंश का भारी जमावड़ा हो रहा है, जिस कारण सड़क दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है, इसलिए लक्सर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जहां भी गौचर की भूमि उपलब्ध हो, उसे लावारिस गौवंश के संरक्षण एवम चारे के लिए तत्काल उपलब्ध कराया जाना लावारिस गौवंशहित में आवश्यक है।
ज्ञापन प्रेषित करने वालो में विनोद शर्मा एडवोकेट, नीरज सागर एडवोकेट, बीना रस्तौगी एडवोकेट, डॉ. लाखन सिंह, पंडित देवेन्द्र शर्मा, राजू चौहान, सचिन बंसवाल, साधु सिंह, जयपाल सिंह, सोनू पालीवाल, मोहन सैनी, ओमपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।