लघु व्यापारियों ने बैठक कर ई-मेल द्वारा मुख्यमंत्री धामी और शहरी विकास मंत्री से संयुक्त रूप से की यह मांग, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के मात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में चंडी चौराहा मार्ग न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में फेरी समिति सदस्य, लघु व्यापारी महिला मोर्चा, सह संयोजक आशा कश्यप की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने किया, बैठक के माध्यम से ई-मेल द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से संयुक्त रूप से मांग की प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली शासन के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित किए गए उत्तरी हरिद्वार, सप्त ऋषि, भीमगोडा, खड़खड़ी, भूपतवाला, पंतदीप पार्किंग इत्यादि क्षेत्रों के वेंडिंग जोन/ हॉकिंग जोन में स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के नियम अनुसार पहले वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना चाहिए अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को पूर्व से चिन्हित वेंडिंग जोन से हटाया जाना न्यायसंगत नहीं है। जिला प्रशासन को नगर निगम प्रशासन से वर्ष 2018 में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की सर्वे सूची के अनुसार कौन से क्षेत्र में रेडी पटरी के लघु व्यापारी है जिनको नगर निगम प्रशासन द्वारा परिचय पत्र दिए गए हैं व सभी कारोबारी लघु व्यापारी प्राथमिकता के आधार पर सभी चिन्हित वेंडिंग जोन में लक्ष्य निर्धारित कर समाहित किया जाना व केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में कानूनी रूप से लाभ दिया जाना न्याय पूर्ण होगा।

बैठक में मनोज मंडल, दिलीप गुप्ता, विकास सक्सेना, ज्ञानचंद, विजय गुप्ता, योगेंद्र सिंह, राधेश्याम, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा, सनी वर्मा, मोहनलाल पाल, मनोज पाल, जय सिंह बिष्ट, अशोक अग्रवाल, गौरव गुप्ता, सचिन राजपूत, चंदन सिंह रावत, ओमप्रकाश कल्याण, नम्रता सरकार, मंजू पाल, श्रीमती सुनीता चौहान, सुमन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!