पुलिस पेंशनर भी बनेंगे अब पुलिस विभाग के आंख और कान, सभी को e-clg में अगले 24 घंटे में जोड़ने हेतु दिए गए निर्देश…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस लाईन के सभागार में सेवानिवृत्त पुलिस पैन्सनर्स कर्मियों की गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में उपस्थित पुलिस पैन्सनर्स का परिचय प्राप्त करने उपरांत उनकी पारिवारिक/विभागीय समस्याओं पर चर्चा की गयी साथ ही कतिपय सुझाव का आदान-प्रदान भी किया गया।
पैन्सनर्स द्वारा जनपद स्तर पर होने वाली मासिक अपराध गोष्ठी में सम्मलित होने के सम्बन्ध में पुलिस पैन्सनर्स को भी सम्मलित करने का अनुरोध किया गया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पैन्सनर्स की समस्याओं के दृष्टिगत जनपद स्तर पर हैल्प डैक्स का गठन करने व एक e clg (E कम्युनिटी लायजनिंग ग्रुप) वाट्सअप ग्रुप तैयार कर हर थाने के अलग-अलग clg ग्रुप में अगले 24 घंटे के अंदर सभी पेंशनर्स को उसमें जोड़ने/जुड़ने के आदेश दिए। इस ग्रुप में जनपद से राजपत्रित अधिकारी को भी सम्मलित किया जायेगा जिसमें आगामी समय में होने वाले पुलिस के राजकीय कार्यक्रमों में आमन्त्रण एंव घर बैठे पुलिस पेंशनर की व्यक्तिगत/सामूहिक समस्याओं की जानकारी भी प्रेषित की जा सकेगी जिसका निस्तारण जनपद स्तर पर अवश्य किया जायेगा।
जनपद स्तर पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार को उक्त हेतु नोड़ल अधिकारी पुलिस पेंशनर नियुक्त किया गया है।
उक्त अवसर पर जितेंद्र जोशी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, अनिल पोखरियाल प्रधान लिपिक, विजय सुंद्रियाल अकाउंटेंट पुलिस कार्यालय एवं लगभग 60-70 पुलिस पेंशनर्स उक्त बैठक में सम्मिलित हुए।