श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने की अंकिता के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग, प्रशासन की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। प्रदेश की बिटिया अंकिता भंडारी की हत्या के बाद प्रदेश के लोगों में काफी गुस्सा है। गुस्साए लोग आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। हरिद्वार में श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है जहां पर इन दरिंदों ने इस घटना को अंजाम दिया है, घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जो कदम उठाए गए हैं वह निश्चित तौर पर सराहनीय हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलता है तब तक श्री अखंड परशुराम अखाड़ा इस आवाज को उठाता रहेगा और आवश्यकता पड़ी तो अखाड़ा सुप्रीम कोर्ट तक भी मामले को ले जाकर न्याय की लड़ाई लड़ेगा।