गणेश महोत्सव। हरिद्वार के इस पंडाल में लगी गणेश जी की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र, आंखें और सूंड कर रहे हैं मूवमेंट, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पूरे देश में गणेश महोत्सव की धूम दिखाई पड़ रही है। धर्मनगरी हरिद्वार के गीता भवन में स्थापित गणपति की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, मूर्ति की आंखें और भगवान श्री गणेश की सूंड मूवमेंट कर रहे हैं, जो कि पहली बार ही हरिद्वार में देखने को मिली है। महामाया गणपति संगठन ने गीता भवन के बप्पा का नाम दिया है, मूर्ति को परीडा मूर्ति कला केंद्र द्वारा बाल रूप दिया गया है।
श्री महामाया गणपति संगठन के संयोजक धीरज अनेजा ने बताया कि हर साल हमारे द्वारा हरिद्वार में अलग-अलग थीम के साथ गणपति की स्थापना की जाती है इससे पहले हम सौंफ, अनाज, कोरोना थीम के गणपति भी गीता भवन में स्थापित कर चुके हैं। इस बार हमने गणपति को वास्तविक रूप देने का प्रयास किया इसीलिए हमने मूर्ति की आंखें और सूंड में मूमेंट कराया है जो कि अपने आप में दिव्य और अद्भुत दिखाई पड़ रहा है।