राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने किया गोल्डन कार्ड शिविर का आयोजन, 205 लोगों के बने कार्ड ।
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के तत्वावधान में आज सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए गोल्डन कार्ड शिविर का आयोजन राजपूत धर्मशाला कनखल में किया गया। गौरतलब है कि प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए इन दिनों राज्य सरकार द्वारा आयोजित गोल्डन कार्ड स्कीम के तहत वार्ड बनवाने का काम चल रहा है। शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की सुविधा हेतु आज एसोसिएशन के द्वारा दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम दिन शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सचिवालय एवं अन्य विभागों के कुल 205 सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स ने अपने कार्ड बनवाये।आशुतोष, प्रवेश ने भूमि आधार की ओर से कार्ड बनाये।
इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महामंत्री दर्शन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अमरीश चौहान,अमर क्रांति, संजय चौहान, गंगा प्रसाद कोठारी, राजीव कुमार चौहान,सुरेंद्र, शरद भारद्वाज, डॉ. शिवा अग्रवाल, राजेश कुमार, रवि कुमार गोस्वामी, विनेश चौहान, प्रभात कुमार, कैलाश चंद्र त्रिपाठी सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।