सन्नी और विक्रांत की जोड़ी ने बचाई गंगा में डूबते दो कावड़ियों की जान, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मंगलवार को जल पुलिसकर्मी सन्नी और विक्रांत ने गंगा में डूब रहे दो कांवड़ियों की जान बचाई। मंगलवार सुबह दिल्ली से हरिद्वार कांवड़ लेने आए नवनीत कुमार उम्र 24 वर्ष, राहुल शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी दिल्ली, हरिद्वार में जोधपुर भवन के सामने गंगा स्नान करते समय तेज बहाव में बहकर डूबने लगे, जिसकी सूचना जल पुलिसकर्मी सन्नी और विक्रांत को लगी, उन्होंने तुरंत रेस्क्यू कर दोनों डूबते कांवड़ियों को बचाया, कांवड़ियों ने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया है।