सिकरोड़ा सहकारी समिति के एमडी के खिलाफ किसान संघ ने दिया धरना,जानिए कारण
गजेंद्र सिंह
नजीबाबाद/ मंडावली। किसान सहकारी समिति सिकरोड़ा मंडावली के एमडी के द्वारा किसान के साथ अभद्रता करने वह उसकी ब्याज दर में गड़बड़ी करने पर भारतीय किसान संघ ने सहकारी समिति पर आज धरना दिया, सिकरोड़ा सहकारी समिति मंडावली के एमडी कुलबीर सिंह पर ग्राम सिकरोड़ा निवासी किसान अनुज कुमार ने आरोप लगाया है कि उसके द्वारा सहकारी समिति पर सात पर्सेंट की ब्याज दर के हिसाब से रुपए जमा किए गए थे जबकि सहकारी समिति के रजिस्टर में तीन पर्सेंट के हिसाब से रकम जमा की गई है इसके बारे में जब उसने एमडी कुलबीर सिंह से जानकारी की तो आरोप है कि एमडी के द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया किसान के साथ गड़बड़ी व अभद्र व्यवहार की सूचना पर भारतीय किसान संघ खंड नजीबाबाद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए इसको लेकर उन्होंने एमडी को जमकर लताड़ लगाई किसान के साथ अभद्र व्यवहार करने पर और ब्याज दर में गड़बड़ी कर ज्यादा रुपए वसूलने पर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने अपना बैनर लगाकर धरना देना शुरू कर दिया बाद में सहकारी समिति के एमडी के द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर खेद प्रकट किया गया और ब्याज दर को लेकर भी सुधार करने की बात कही गई जिसके बाद धरना समाप्त किया गया,
भारतीय किसान संघ ब्लाक अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह, एडवोकेट तेजपाल राठी, अनुज त्यागी, अनिरुद्ध ठाकुर ,लालू, सफियाबाद राहुल चौधरी, फुरकान अहमद, मोहम्मद कासिम मोहम्मद, फैजान कुलश्रेष्ठ ठाकुर आदि मौजूद रहे,