कुम्भ मेला, निर्मल अखाड़े में हुआ भूमि पूजन, देखें वीडियो
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 में आने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार द्वारा सभी अखाड़ों को एक 1-1 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं जिसके तहत मेला प्रशासन सभी अखाड़ों में निर्माण कार्य करवा रहा है आज कनखल स्थित निर्मल अखाड़े में साधु-संतों और अपर मेंलाधिकारी हरवीर सिंह ने निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया।
इस मौके पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि अखाड़ों में भंडार और संगत हॉल के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि अखाड़ों को दी जा रही है जिसके तहत आज निर्मल अखाड़े में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है मेले में आने वाले साधु-संतों और तीर्थ यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा, निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव महाराज ने कहा है कि आज अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह की मौजूदगी में साधु-संतों के साथ मिलकर निर्माण कार्य का भूमि पूजन हो गया है अखाड़े में भंडार, संगत हॉल का निर्माण कराया जाएगा जो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों के काम आएगा ।