क्रिकेट में 20 रु की शर्त हारने पर दो युवकों में मारपीट, वीडियो वायरल

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण

20 रुपये को लेकर हुई मारपीट

———————————

हरिद्वार के भीमगोडा समीप टापू मैदान में दो युवकों के बीच क्रिकेट मैच में 20 रुपये को लेकर मारपीट हो गई । बताया जा रहा है दोनों लड़को के बीच मैच में 20 रुपये लगाए गये थे । एक युवक के जीतने पर दूसरे युवक ने पैसे देने से मना कर दिया । जिस कारण दोनों लड़को के बीच बहस और मारपीट शुरू हो गई । मौजूदा लोगो के इस मामले पर वीडियो बना कर शोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया । दोनों युवक खड़खड़ी क्षेत्र के रहने वाले है । मामला पुलिस में पहुंचने से पहले ही वहाँ मौजूद लोगों में मामला निपटा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!