कल (रविवार) को मनाया जायेगा “वट सावित्री” व्रत, पं. अमित शास्त्री बता रहे हैं शुभ मुहूर्त, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कल यानी (रविवार) को “वट सावित्री” व्रत मनाया जाएगा। पंडित अमित शास्त्री सचिव, विद्वत् परिषद् एवं कर्मकाण्ड समिति श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार के अनुसार ज्येष्ठ अमावस्या को किया जाने वाला “वट सावित्री” व्रत सनातन संस्कृति में दांपत्य जीवन के प्रति अगाध श्रद्धा व समर्पण का प्रतीक हैं। इस व्रत का सम्बन्ध देवी सावत्री से हैं जिन्होंने अपने पतिव्रत्य और दृढ़ प्रतिज्ञा के प्रभाव से यमद्वार पर गए हुए अपने पति को सकुशल लौटाया था। इस व्रत में वट वृक्ष की पूजा की जाती हैं। यह व्रत चतुर्दशी विद्धा अमावस्या के दिन किया जाता हैं। “धर्म सिंधु” आदि सभी शास्त्रकारों ने ज्येष्ठ अमावस्या चतुर्दशी विद्धा में ही “वट सावित्री” व्रत करने के लिए कहा है। यद्यपि अमावस्या तिथि का सूर्यास्त से पहले त्रिमुहूर्त व्यापनी होना आवश्यक माना गया हैं। इस वर्ष 29 मई 2022 में दोपहर 02:54 के पश्चात अमावस्या तिथि होगी तथा इस दिन हरिद्वार में सूर्यास्त 07:10 पर होगा, अतः यह स्पष्ट है कि अमावस्या तिथि 29 मई को सूर्यास्त से पहले तीन मुहूर्त से अधिक समय तक विद्यमान हैं एवं इस दिन अमावस्या चतुर्दशी से युक्त है, अतः भ्रमित ना होते हुए शास्त्र सम्मत् निर्णय के अनुसार यह व्रत 29 मई 2022 (रविवार) को कीजिए।