यूपीसीएल में भ्रष्टाचार और बिजली कटौती को लेकर सुराज सेवा दल की महिला विंग ने मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी…

देहरादून। प्रदेश में लगातार की जा रही बिजली कटौती से जनता परेशान है। वहीं यूपीसीएल भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। प्रदेश में जनता की आवाज उठाने वाला और भ्रष्टाचार के खिलाफ पोल खोल कार्यक्रम करने वाला सुराज सेवा दल की महिला विंग ने बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर बिजली कटौती बंद करने की मांग की है साथ ही यूपीसीएल के एमडी से 13 प्रश्नों के जवाब भी मांगे गये हैं। जवाब ना दिए जाने पर प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

मुख्यमंत्री के नाम भेजा गया ज्ञापन…

सेवा में,
श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार
द्वारा नगर मजिस्ट्रेट महोदया देहरादून उत्तराखंड
महोदय दिनांक 4 मई 2022 को प्रबंध निदेशक ऊर्जा(यूपीसीएल)/ पिटकुल के यहां जवाब नहीं देने पर सुराज सेवा दल(महिला प्रकोष्ठ)के द्वारा धरना प्रदर्शन था!लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी का चंपावत विधानसभा उपचुनाव है मुख्यमंत्री जी युवा मुख्यमंत्री हैं! उपचुनाव में अनिल कुमार प्रबंध निदेशक की करतूतों की सजा माननीय मुख्यमंत्री जी को ना मिले! आम जनता में गलत संदेश न जाए! माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में पूर्ण रूप से मामला आ जाए !अतः हम आज दिनांक 04 मई 2022 को नगर मजिस्ट्रेट महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत किया! तथा अनुरोध किया कि श्री अनिल कुमार प्रबंध निदेशक ऊर्जा(UPCL) एवं पिटकुल हमारे ज्ञापन मांग पत्र पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराएं! तथा सभी राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों को वार्ता के लिए बुलाकर सही तथ्यों से अवगत कराएं !फिर भी कार्रवाई न होने पर दिनांक 9 मई 2022 को ऊर्जा भवन से प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वाले पदाधिकारियों में सुराज सेवा दल की कावेरी जोशी,रेखा, मोहिनी चौधरी, मोनिका, बबिता,अंजू, नीतू, उषा आदि मौजूद रहे।


विषय:- प्रबंध निदेशक उपाकाली द्वारा पांच दिन के अंदर प्रदेश में बिजली के त्राहिमाम त्राहिमाम से जनता को मुक्ति दिलाने पर दिनांक 9 मई 2022 को ऊर्जा भवन से धरना प्रदर्शन के लिए!

सुराज सेवा दल ने यूपीसीएल के एमडी से मांगा 13 प्रश्न का जवाब,

सेवा में
श्री अनिल कुमार
प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं पिटकुल /वी०का०भी०गब्बर सिंह ऊर्जा भवन
देहरादून उत्तराखंड
कृपया आप को अवगत कराना है कि आज पूरे उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती के कारण त्राहिमाम त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है बच्चों के पेपर चल रहे हैं किंतु आप की लापरवाही एवं अकर्मण्यता के कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई चौपट हो गई है तथा कोरोनाकाल में बीमार व्यक्ति और उनके परिवार जन भी भय ग्रस्त हैं! कि कब लाइट चली जाए और उनकी ऑक्सीजन बंद हो जाए !आम जनता में ऊर्जा विभाग के प्रति भारी आक्रोश है !आप चंद पत्रकारों को बुलाकर प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश में मुख्यमंत्री एवं अफसरशाही को मियां मिट्ठू बनकर चलने के प्रयास पर फूल कर कुप्पा हो सकते हैं !लेकिन यह जनता है सब जानती है !यह बिजली संकट चंद लोगों के काकश द्वारा निजी स्वार्थ हेतु कृत्रिम रूप से जानबूझकर पैदा किया गया है!
आपसे हमारा विनम्र अनुरोध है कि कृपया हमें निम्न बिंदुओं पर सूचनाएंसूचनाएं तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इसके साथ ही जीवन रक्षा से संबंधित इस आपातकालीन सुनियोजित बिजली संकट पर एक सप्ताह के अंदर सुराज सेवा दल सहित प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों को वार्ता के लिए बुलाकर तथ्यों और साक्ष्यों एवं दस्तावेजों सहित स्थिति स्पष्ट करें कि क्यों ना आपके विरुद्ध मानवाधिकार हनन एवं राज्यद्रोह के लिए एफ० आई ०आर० दर्ज करा कर इस प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग की जाए-

  1. पिटकुल में कार्यरत उत्तराखंड की बेटी महिला कर्मी अपर अभियंता द्वारा श्री अनिल कुमार तत्कालीन अधीक्षण अभियंता पिटकुल वर्तमान( प्रबंध निदेशक उपाकाली एवं पिटकुल) पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को वापस नहीं लिया गया है! मात्र एक मुख्य अभियंता से जांच करा कर दबा दिया गया है! कृपया नैतिकता के आधार पर जांच पूर्ण होने की अवधि तक लंबे अवकाश पर जाकर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा विशाखा केस में दिए गए निर्देशों के क्रम में महिलाओं के बहुमत वाली आंतरिक शिकायत समिति बनाकर उससे जांच कराई जाए! यह जांच कब तक पूर्ण कराई जाएगी यह भी अवगत कराया जाए!
  2. आपके द्वारा दिनांक 1 नवंबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु केंद्र सरकार ,राज्य सरकार विभिन्न राज्यों राज्य में ,गैस से बिजली उत्पन्न कराने वाली दो कंपनियों राजस्थान व अन्य प्रदेशों से विंड एवं सौर ऊर्जा द्वारा प्राप्त करने तथा वह सरप्लस हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों से बिजली प्राप्त करने के लिए क्या कार्ययोजना बनाई गई संबंधित दस्तावेजों सहित पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाए
  3. आपके द्वारा प्रदेश में गैस से बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों के साथ अनुबंधन के अनुसार आरंभ से लेकर सूचना देने की तिथि तक उनसे बिजली क्रय न करने पर उपाकाली द्वारा उन्हें कितने रुपए क्षतिपूर्ति/ रॉयल्टी दी गई है उसका माह वार विवरण उपलब्ध कराया कराया जाए तथा अनुबंध से बाहर आने की क्या कार्ययोजना बनाई गई उसका माह वार विवरण उपलब्ध कराया जाए तथा अनुबंध से बाहर आने की क्या कार्य योजना बनाई गई है संबंधित दस्तावेजों सहित पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाए
  4. आपके द्वारा प्रदेश में गैस से बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों के साथ किए गए अनुबंध के अनुसार जब उनसे बिजली क्रय न करने पर उपाकाली द्वारा उन्हें क्षतिपूर्ति/ रॉयल्टी दी जाती है वर्तमान में इनके द्वारा बिजली उत्पादन न करने पर उनसे कितनी क्षति उपाकाली द्वारा वसूली की गई है उसका माह वार विवरण उपलब्ध कराया जाए और यदि नहीं की जा रही है तो क्यों नहीं?
  5. आपके द्वारा प्रदेश में उद्योगपतियों फाइनेंस कंपनियों एवं वाणिज्यिक व्यवसायियों के साथ बिजली उत्पादन कम होने पर बिजली के दामों में वृद्धि के लिए कब-कब बैठके की तथा उन्हें ओपन एक्सेस के अंतर्गत बाहर से बिजली खरीदने के लिए कब-कब पत्र लिखे गए बैठकों का कार्यवृत्त तथा संबंधित दस्तावेजों सहित पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाए! महंगी बिजली खरीदकर कर सस्ती किन किन नियमों के आधार पर लुटाए जा रही है
  6. आपके द्वारा दिनांक 1 नवंबर 2021 से 7 जनवरी 2022 तक विभिन्न कार्यों एवं आपूर्ति हेतु कितनी वित्तीय एवं प्रशासनिक अनुमति प्रदान की गई हैं उनकी प्रतियां उपलब्ध कराई जाए!
  7. आपके द्वारा दिनांक 8 जनवरी 2022 से वार्ता की तिथि तक विभिन्न कार्यों एवं आपूर्ति हेतु कितनी वित्तीय एवं प्रशासनिक अनुमति प्रदान की गई हैं उन की प्रतियां उपलब्ध कराई जाएं!
  8. आपके द्वारा दिनांक 1 नवंबर 2021 से लेकर सूचना देने की तिथि तक कितने टेंडरों की मूल्य वृद्धि समय विस्तार व मूल्य भर्तियों की स्वीकृति प्रदान की गई है उनकी प्रतियां उपलब्ध कराई जाए!
  9. आपके द्वारा अपने कार्यकाल में विभिन्न कार्यों एवं आपूर्ति हेतु दी गई प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति यों के सापेक्ष दिनांक 1 नवंबर 2021 से लेकर सूचना देने की तिथि तक कितने टेंडरों के विरुद्ध एल०ओ० ए० जारी किए गए हैं जारी एल०ओ०ए० की प्रतियां उपलब्ध कराई जाए!
  10. श्री प्रवीण जी टंडन महाप्रबंधक विधि एवं कंपनी सचिव तथा महाप्रबंधक वित्त द्वारा जांच उपरांत दिए गए स्पष्टीकरण में मैं० ईशान एंटरप्राइजेज के फर्जी कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के फर्जी पाए जाने की आख्या के आधार पर दर्ज एफआइआर की प्रति तथा विजिलेंस जांच हेतु की गई सस्तुति के क्रम में कराई गई विजिलेंस जांच की आख्या उपलब्ध कराई जाए! श्री अनिल यादव जी व श्री टंडन जी की दोहरी एवं संदिग्ध भूमिका की भी एसआईटी से जांच कराई जाए कि यह कंपनी गलत है या श्री टंडन और यादव या तीनो का एक काकश विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाने व लूटने के लिए बन गया है?
  11. दिनांक 1 नवंबर 2021 से 7 जनवरी 2022 तक किए गए स्थानांतरण विभागीय नियमों के आधार पर किए गए हैं या यादव वाद व जातिवाद (श्री अजीत यादव श्री विक्रम यादव श्री समर बहादुर यादव) महाशुगम के महाशुगम तथा उद्योग वाद के तहत किए गए हैं, संबंधित नियमों की प्रति उपलब्ध कराई जाए!
  12. मैं० एलस्टाॅम कंपनी के L1 होने पर उसे बाहर करते हुए L2 आईएमपी को 5 ट्रांसफार्मर खरीद करने पर कैग की आपत्ति के अनुसार श्री अनिल कुमार तत्कालीन मुख्य अभियंता के विरुद्ध कृत कार्यवाही और यदि नहीं की गई है तो कब तक एफ० आई० आर० दर्ज की जाएगी की सूचना दी जाए!
  13. सचिव ऊर्जा के निर्देश पर आई० एम० पी० ट्रांसफार्मरों के क्षति होने एवं गुणवत्ता की जांच हेतु तीनों ऊर्जा निगमों के प्रबंध निदेशक तथा निदेशक परिचालन उपाकाली के जांच आख्या की प्रति उपलब्ध कराई जाए!
    अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया एक साजिश के तहत उत्पन्न किए गए बिजली संकट से 5 दिन के अंदर प्रदेश को मुक्त करते हुए उपरोक्त सूचनाएं हमें 5 दिन के अंदर उपलब्ध कराने का कष्ट करें! इसके पश्चात 1 सप्ताह के अंदर सर्वदलीय तथा सर्व सामाजिक संगठनों के साथ वार्ता कर सत्य आंकड़ों के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए! अन्यथा हमें दिनाकं 9 मई 2022 को ऊर्जा भवन मुख्यालय में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा! जिससे उत्पन्न किसी भी प्रकार की औद्योगिक एवं सामाजिक अशांति के लिए आप( प्रबंध निदेशक यूपिसीएल/पिटकुल) पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगें!
    भवदीय
    कावेरी जोशी
    सुराज सेवा दल
    प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!